Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tuesday, 25 April 2017

सुकमा हमले पर चढ़ा गंभीर का पारा, कहा- सस्ती नहीं देशवासियों की जान

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआपीएफ के 25 जवानों की मौत पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि हमारे जवानों की जान इतनी सस्ती नहीं है। 

गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि गौतम गंभीर ने कश्मीर, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर, क्या हमें और चेतावनी की जरूरत है या फिर हम बहरे हैं? देशवासियों की जान इतनी सस्ती नहीं है। 

नके इस ट्वीट को 2 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान को कश्मीरी युवाओं द्वारा लात मारे जाने से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर इस पर कड़ा विरोध जताया है।

 उन्होंने कहा है कि 'जो भी आजादी की मांग कर रहे हैं वह इस देश से चले जाए क्योंकि कश्मीर हमारा है।' गंभीर ने कहा कि 'हमारे हर एक जवान को पड़ने वाले थप्पड़ का बदला 100 जिहादियों के खात्मे से होगा।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कुछ लोग तिरंगे के रंगों को भूल चुके हैं।

 केसरिया- हमारे गुस्से का प्रतीक है, सफेद- जिहादियों के कफन को लपेटने के लिए, हरा- आंतकवाद के खिलाफ विरोध का। बता दें कि सुकमा हमले में 300 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकार सड़क निर्माण में लगी जवानों पर हमला कर दिया था।

 जिसमें 25 जवान शहीद हो गए और 6 जवान घायल हो गए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की और शहीद परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। Source:http://www.amarujala.com/

No comments:

Post a Comment

Fashion

Beauty

Travel