#FLASH Reserve Bank of India to issue notes in denomination of Rs.200 tomorrow. pic.twitter.com/uRonGu2xkS— ANI (@ANI) August 24, 2017
देखिए क्या हैं इस नोट की खासियतें...
2. देवनागरी में २०० अंकित होगा।
3. बीच में महात्मा गांधी का फोटो।
4. 'RBI', 'भारत', 'India' and '200' छोटे अक्षरों में अंकित।
5. सिक्यॉरिटी थ्रेड में 'भारत' and RBI लिखा हुआ है। नोट को हिलाने पर इसका रंग हरा से नीला नजर आएगा।
6. महात्मा गांधी के फोटो का दाएं किनारे में गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज के साथ गवर्नर का हस्ताक्षर और आरबीआई का प्रतीक चिह्न होगा।
7. नोट के निचले हिस्से में दाईं ओर रुपये के प्रतीक ₹ के साथ 200 कलर बदलने वाले इंक में लिखा होगा जिसका कलर बदलकर हरा से नीला हो जाएगा।
8. बाईं ओर ऊपरी हिस्से में और दाईं ओर के निचले हिस्से में आकार में छोटे से बड़ा होता नंबर पैनल।
9. दाईं ओर निचले हिस्से में ₹200 लिखा हुआ है जिसका रंग नोट को हिलाने-डुलाने पर हरे से ब्लू और ब्लू से हरा हो जाता है।
10. दाईं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न है।
11. नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक बना हुआ।
12. साथ ही इसमें इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी दिया गया है।
Credit: http://navbharattimes.indiatimes.com
No comments:
Post a Comment