ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैन्स के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पद्मावती' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस पहले लुक में दीपिका को पद्मावती के रूप में सामने लाया गया है।
दीपिका पादुकोण ने फिल्म का पहला लुक ट्वीट करते हुए लिखा, 'देवी स्थापना के शुभ अवसर पर मिलिए रानी पद्मावती से।' पोस्टर में दीपिका हाथ जोड़े, सिर पर बोड़ला पहने और हाथों में कड़े पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही फिल्म का एक और पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें राजस्थानी गहनों में सजी दीपिका काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शूटिंग में हुई देरी के चलते फिल्म की रिलीज लेट हो सकती है और यह फिल्म अलगे साल फरवरी में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के पोस्टर से साफ है कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
source: http://navbharattimes.indiatimes.com
Wednesday, 20 September 2017
पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी
Home
खूबसूरत दिख रहीं दीपिका!
पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी
पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी, खूबसूरत दिख रहीं दीपिका!
पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी, खूबसूरत दिख रहीं दीपिका!
पद्मावती का फर्स्ट लुक जारी
<<
Kajal Aggarwal to romance Ravi Teja in his next?
आयकर विभाग ने राजद को भेजा नोटिस, बताना होगा रैली में कितना किया खर्च
>>
Home
No comments:
Post a Comment