पणजी सीट से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और वालपोई से स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे जीते ,पर्रिकर ने पणजी उपचुनाव में 4803 वोटों से विजय दर्ज की.
गोवा की दो सीटों लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को कामयाबी मिली है. पणजी सीट से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और वालपोई से स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे जीत गए. पर्रिकर ने पणजी उपचुनाव में 4803 वोटों से विजय हासिल की. वे छठी बार विधायक बने हैं. पर्रिकर अगले सप्ताह राज्य सभा से इस्तीफा दे देंगे.
पर्रिकर ने कांग्रेस के गिरीश चोडनकर को शिकस्त दी. पर्रिकर ने पहले ही राउंड से बढ़त बना ली थी. पहले राउंड की समाप्ति के बाद उन्हें 4290 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 2252 वोट मिले. दूसरे राउंड के बाद पर्रिकर के 9204 और चोडनकर के 4684 वोट हो गए. तीसरे राउंड में कांग्रेसी उम्मीदवार को 375 वोट और मिले तो पर्रिकर को 658 वोट मिले.
Sorce:Firstpost
No comments:
Post a Comment